जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘दिशा-एन इनीशिएटिव’ के तहत इनोसेंट हार्ट्स मैनेजमेंट द्वारा विद्यालय के ट्रांसपोर्ट विभाग के सहयोग से गुरुद्वारा नौवी पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर नगर में श्री अखंड पाठ साहिब 27 जुलाई को रखा गया जोकि 29 जुलाई को संपूर्ण हुआ। यह पाठ बच्चों की सुरक्षा हेतु परमपिता परमात्मा का आशीर्वाद लेने तथा शुकराना देने हेतु प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है। इस अवसर पर वहाँ इनोसेंट हार्ट्स के वरिष्ठ सदस्य एवं ट्रांसपोर्ट इंचार्ज उपस्थित थे। सबने मिलकर अरदास की। इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विगत कई वर्षों से इनोसेंट हार्ट्स परिवार से जुड़े बस ड्राइवरों एवं कंडक्टरों द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संस्थान के विकास में बच्चों को लाने, ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट का सही चलना अहम् भूमिका अदा करता है। पाठ के भोग के बाद गुरु प्रसाद वितरण किया गया।
More Stories
तहसीलदार के नाम पर 11,000 रुपए रिश्वत लेते वसीका नवीस रंगे हाथ गिरफ्तार
ਬੇਮਿਸਾਲ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦੇਣ ਵਾਲੇ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੀਆਂ ਮੰਗਾਂ ਅਤੇ ਮਸਲਿਆਂ ਵੱਲ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਦੇ ਰਹੀ ਹੈ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ: ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर जारी किए