जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय की बैचलर आफ डिकााइन सेमेस्टर-7 की छात्रा कु. पूजा ने मिनिस्ट्री आफ माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजिज, भारत सरकार (एमएसएमई) के अन्तर्गत अपना ब्रांड रजिस्टर करवाया है। पूजा के ब्रांड का नाम ग्लैम नेल्स बॉय पूजा है। पूजा शहर की एक फैशन डिजाइनर एवं नेल आर्टिस्ट है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन व लोकल एडवाइकारी कमेटी सदस्य श्री सुरेन्द्र सेठ ने पूजा को बधाई दी। डॉ. सरीन ने कहा कि पूजा एक मेहनती, क्रिएटिव व जोश से भरी छात्रा है। वह अपनी मेंटर डॉ. राखी मेहता के निर्देशन में काम सीखती रही है। डॉ. सरीन ने डॉ. राखी मेहता को भी बधाई दी तथा पूजा को उज्जवल भविष्यत के लिए शुभकामनाएं दी।
More Stories
ਮੇਹਰਚੰਦ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਵੋਤਮ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਦਾ ਖਿਤਾਬ
ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपये रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलेंस द्वारा रंगे हाथों काबू
अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया मान लुधियाना में गिरफ्तार!!