
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय की बैचलर आफ डिकााइन सेमेस्टर-7 की छात्रा कु. पूजा ने मिनिस्ट्री आफ माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजिज, भारत सरकार (एमएसएमई) के अन्तर्गत अपना ब्रांड रजिस्टर करवाया है। पूजा के ब्रांड का नाम ग्लैम नेल्स बॉय पूजा है। पूजा शहर की एक फैशन डिजाइनर एवं नेल आर्टिस्ट है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन व लोकल एडवाइकारी कमेटी सदस्य श्री सुरेन्द्र सेठ ने पूजा को बधाई दी। डॉ. सरीन ने कहा कि पूजा एक मेहनती, क्रिएटिव व जोश से भरी छात्रा है। वह अपनी मेंटर डॉ. राखी मेहता के निर्देशन में काम सीखती रही है। डॉ. सरीन ने डॉ. राखी मेहता को भी बधाई दी तथा पूजा को उज्जवल भविष्यत के लिए शुभकामनाएं दी।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!