
जालन्धर-प्राइम पंजाब
जालन्धर में गत रात्रि उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय दादा कालोनी की छोटा सईपुर कालोनी सईपुर एरिया में हुए एक झगड़े बाद में फायरिंग का मामला सामने आया है। आरोप लग र है राजा झगड़े के बाद सईपुरिया ने रविवार रात अपने घर के नजदीक गोलियां चला दी। घटना रात 10:50 के करीब की है, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है और एक व्यक्ति घायल हुआ है।जानकारी के मुताबिक आरोप लग रहे है कि एक पक्ष झगड़ा करने के लिए राजा के घर के नजदीक इक्_ा हुआ था। जिसके चलते राजा ने गोलियां चलाई हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना 8 की पुलिस मौके की और रवाना हुई। एडिशनल प्रभारी ने बताया कि गोली चलने की सूचना के बाद वह तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से गोली के खोल बरामद हुए हैं। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ यह पता नहीं चल पाया है घटना के बाद एरिया में तनाव का माहौल है और लोग बुरी तरह से सहम गए हैं। आरोप लग रहे है कि घटना के दौरान 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई है और 8 से 10 खोल पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने घटना केबाद ब मुख्य आरोपी राजा सईपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसका बेटा और 5-6 अन्य साथी फरार हो गए हैं। 3 से 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, घटना की सूचना मिलते ही एसीपी नार्थ भी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!