
पटियाला-प्राइम पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पटियाला में परेड का निरीक्षण कर ध्वजारोहण किया। इस दौरान राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ में लोगों की जान बचाने वाले खमाणो के एसडीएम संजीव कुमार समेत 13 शख्सियतों को सम्मानित किया।
>पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की 13 शख्सियतों को सम्मानित भी किया। 13 अधिकारियों और शख्सियतों को किया सम्मानित
बाढ़ में लोगों की जान बचाने वाले खमाणो के एसडीएम संजीव कुमार समेत 13 शख्सियतों को सीएम भगवंत मान ने सम्मानित किया। इन्हें स्टेट प्रमाण पत्र प्रदान किया। खमाणो के एसडीएम संजीव कुमार, रोपड़ की मनवी सूद, पटियाला जिले की नाभा तहसील के गांव मेहस की हरजिंदर कौर, पठानकोट के ब्लॉक बमियाल के गांव जैदपुर के सुखदेव सिंह, पठानकोट में पटवारी (राजस्व विभाग) फतेह सिंह, पटियाला के मोहल्ला सुखदासपुरा की एकमजोत कौर, तरनतारन जिले के गांव अड्डा भिक्खीविंड के मेजर सिंह, बठिंडा में मंडी कलां निवासी परजीत सिंह, जालंधर के गोराया में प्रधान मैसेंजर ऑफ आर्गेनाइजेशन के सलीम मुहम्मद को सम्मानित किया गया। साथ ही पटियाला सिविल लाइन स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की साइंस टीचर गगनदीप कौर, बरनाला जिले के सरकारी सीनियर सामिलिट्री अफेयर्स के एडवाइजर-कम-प्रिंसिपल कर्नल जसदीप संधू और बठिंडा में 7वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट संतोष कुमार को भी सम्मानित किया गया
पंजाब सरकार ने चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक देने की घोषणा की है, जबकि 15 अन्य को उत्कृष्ट कर्तव्य निष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक मिला। इनमें संदीप गोयल (एआईजी एजीटीएफ), बिक्रमजीत सिंह बरार (डीएसपी एजीटीएफ), इंस्पेक्टर पुशविंदर सिंह (जिला पटियाला), कांस्टेबल नवनीत सिंह (जिला होशियारपुर) को मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया गया। भुपिंदर सिंह (एसएसपी फिरोजपुर), आलम विजय सिंह (एआईजी जोनल सीआईडी पटियाला), विशालजीत सिंह (एसपी इन्वेस्टिगेशन तरनतारन), देविंदर कुमार (डीएसपी एसटीएफ लुधियाना रेंज), संजीवन गुरु (डीएसपी सीटी ओपीएस), बरिंदर सिंह (डीएसपी फ्लाइंग स्क्वॉयड विजिलेंस ब्यूरो), सुभाष चंद्र अरोड़ा (डीएसपी पीएपी ट्रेनिंग सेंटर जालंधर कैंट), इंस्पेक्टर शिव कुमार (इंचार्ज सीआईए स्टाफ मोहाली), सब इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह (इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर मोहाली), सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार (काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना), सब इंस्पेक्टर अक्षयदीप सिंह (इंटेलिजेंस मोहाली), एएसआई इकबाल सिंह (पीएपी इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पंजाब), एएसआई हरविंदर सिंह (काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा), एएसआई दिनेश कुमार (एसएसजी मोहाली), एएसआई सुरिंदर पाल सिंह (कार्यालय- एडीजीपी सीडीओ एंड एसओजी बहादुरगढ़) को मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित किया गया।
होशियारपुर में विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। वहीं लुधियाना में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने तिंरगा फहराया
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!