डॉ अर्चिता महाजन को आज पदम भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया अर्चिता महाजन ने कॉरोना काल में हेल्थ आर्टिकल लिखकर लोगो को इम्यूनिटी बड़ाने और कोरोना से बचने के उपायों के बारे में योगा डाइट प्लान और होम्योपैथी दवाइयों की जानकारी दी इसके साथ साथ कोरोना के कारण शरीर में आए आफ्टर इफेक्ट्स को जड़ी बूटियों द्वारा कैसे सही किया जाए इसकी जानकारी दी
अर्चिता महजान के हेल्थ आर्टिकल पड़कर लोगो को बहुत फायदा मिला जिसकी सहायता से लोगो ने घर पर ही रहकर शोटी मोटी बीमारियों का इलाज खुद कर लिया जिससे की वह हॉस्पिटल की बीड़ में जाने से बचे रहे क्युकी उस समय यदि लोग अपना घर पर बैठ कर घरेलू जेडीबुटी से इलाज न कर पाते तो हॉस्पिटल में बीड़ भर जानी थी और यह भी संभव था की लोग हाॅपिटल से घर पर कोरोना केे सिंपटन लेकर आ जाते जिससे की कोरोना विस्फोट होने का खतरा ज्यादा था हमारे ही न्यूज़पेपर के द्वारा ही सारे आर्टिकल उन दिनो प्रकाशित हुए जिनसे लोगो ने लाभ लिया डॉ अर्चिता महाजन जो की डायटिशन न्यूट्रिशन चाइल्ड केयर और होम्योपैथी फार्मासिस्ट और ट्रेंड योग टीचर भी है इन्होंने कोरोना के दूसरे दौर में लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया लोगो के मन में वैक्सीन के प्रति जो शंकाए थी उनको दूर किया
पहली और दूसरी वैक्सीन के बाद तीसरी और सुपरडोज के लिए भी प्रेरित किया
हम भगवान से डॉ अर्चिता महाजन के मंगलमय भविष्य की कामना करते है और आशा करते है की डॉ अर्चिता महाजन भविष्य में भी ऐसे ही अवार्ड से सम्मानित होती रहे
More Stories
ਮੇਹਰਚੰਦ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਵੋਤਮ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਦਾ ਖਿਤਾਬ
ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपये रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलेंस द्वारा रंगे हाथों काबू
अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया मान लुधियाना में गिरफ्तार!!