ट्यूशन टीचर द्वारा नाबालिग बच्ची को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने पर मामला दर्ज

कानपुरृ
कानपुुर में एक ट्यूशन टीचर द्वारा नाबालिग बच्ची को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने का मामला प्रकाश में आया है
मुकदमा दर्ज करके आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी टीचर के मोबाइल को रिकवर किया जा रहा है। जिससे उसे  जल्द से जल्द सजा मिल सके।
कानपुर से एक शर्मसार कर देने वाली खबर मिली है। कानपुर के चमनगंज में नौ साल की मासूम को अश्लील वीडियो दिखाकर एक मौलाना ने गंदी हरकत की। मासूम ने घरवालों को आपबीती सुनाई तो वह हैरान रह गए। जिसके बाद लडक़ी की मां ने मौलाना के खिलाफ चमनगंज में नानला दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। एक ई-रिक्शा संचालक की पत्नी ने बताया कि इलाके का रहने वाला मौलाना आमिर उनकी दोनों बेटियों नौ साल व पांच साल को ट्यूशन पढ़ता है। आरोप है कि बच्चयों को पढ़ाने के बहाने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर वैसा ही करने का दबाव बनाता था। यही नहीं, उसने बच्चियों को यह भी कहता था कि वह यह बात किसी को भी न बताए। वरना अंजाम बुरा होगा। डर के चलते बच्चियां ये बात अपने परिजनों को नहीं बता रहीं थीं। ट्यूशन टीचर की हरकतें जब ज्यादा बढऩे लगी तो बड़ी बेटी ने आपबीती बताई। जिसके बाद परिजन चमनगंज थाने पहुंचकर आरोपी मौलाना के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले में छेडख़ानी, पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि मासूम बच्चियों को ट्यूशन पढ़ा रहा मौलाना खुद पांचवी तक पढ़ा हुआ है। ऐसे में वह मासूमों को क्या शिक्षा दे रहा होगा। थानाप्रभारी ने बताया कि जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इसके साथ ही इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की अपील की जाएगी। जिससे कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिल सके।