
तरनतारन पुलिस ने बुधवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन किलो 290 ग्राम हेरोइन, 30 लाख की ड्रग मनी, एक पिस्टल, एक वरना कार और एक मोटरसाइकिल एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि पंजाब में नशे का नेटवर्क तोडऩे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना सराय अमानत खां के प्रभारी नरिंदर सिंह की अगुवाई में गांव गहरी के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान नशा तस्कर जुगराज सिंह उर्फ जग्गा निवासी गांव भग्गूपुर उताड़ थाना लोपेके जिला अमृतसर को बाइक पर जाते समय रोक कर तलाशी ली गईतलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से दो किलो हेरोइन व एक छोटा ड्रोन मिला। एसएसपी ने बताया कि मौके पर जांच में सामने आया कि आधा-आधा किलो की खेप लाने वाले उक्त ड्रोन को पाकिस्तान से कंट्रोल किया जा रहा था। ड्रोन के साथ लगे कैमरे से एक वीडियो भी मिला है। इसमें रिमोट के माध्यम से हेरोइन के पैकेट भारतीय क्षेत्र में गिरते दिखाई दे रहे हैं।एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि इसी तरह सीआईए स्टाफ की पुलिस ने गांव गंडीविंड से सराय अमानत खां जाने वाली वरना कार में सवार लवप्रीत सिंह उर्फ सोनू, आकाशदीप सिंह उर्फ साजन (दोनों सगे भाई) निवासी गांव मानकपुरा थाना सराय अमानत खां (तरनतारन) को काबू कर एक किलो 290 ग्राम हेरोइन, 30 लाख की ड्रग मनी, 32 बोर का पिस्टल, 2 मैगजीन व आठ कारतूस¥ô बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पहली बार दिन में ड्रोन से नशे की खेप भेजी है।तरनतारन पुलिस ने बुधवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन किलो 290 ग्राम हेरोइन, 30 लाख की ड्रग मनी, एक पिस्टल, एक वरना कार और एक मोटरसाइकिल एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि पंजाब में नशे का नेटवर्क तोडऩे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना सराय अमानत खां के प्रभारी नरिंदर सिंह की अगुवाई में गांव गहरी के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान नशा तस्कर जुगराज सिंह उर्फ जग्गा निवासी गांव भग्गूपुर उताड़ थाना लोपेके जिला अमृतसर को बाइक पर जाते समय रोक कर तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से दो किलो हेरोइन व एक छोटा ड्रोन मिला। एसएसपी ने बताया कि मौके पर जांच में सामने आया कि आधा-आधा किलो की खेप लाने वाले उक्त ड्रोन को पाकिस्तान से कंट्रोल किया जा रहा था। ड्रोन के साथ लगे कैमरे से एक वीडियो भी मिला है। इसमें रिमोट के माध्यम से हेरोइन के पैकेट भारतीय क्षेत्र में गिरते दिखाई दे रहे हैं।एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि इसी तरह सीआईए स्टाफ की पुलिस ने गांव गंडीविंड से सराय अमानत खां जाने वाली वरना कार में सवार लवप्रीत सिंह उर्फ सोनू, आकाशदीप सिंह उर्फ साजन (दोनों सगे भाई) निवासी गांव मानकपुरा थाना सराय अमानत खां (तरनतारन) को काबू कर एक किलो 290 ग्राम हेरोइन, 30 लाख की ड्रग मनी, 32 बोर का पिस्टल, 2 मैगजीन व आठ कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पहली बार दिन में ड्रोन से नशे की खेप भेजी है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!