
फिरोजपुर-प्राइम पंजाब
पंजाब के फिरोजपुर से एक बड़ी खबर मिली है। जानकारी के अनुसार गांव भावड़ा में मामूली बहस के बाद हुई फायरिंग खबमें दो भाइयों की मौत हो गई। यह बहस मोबाइल को लेकर हुई थी। जिसके बाद आरोपियों ने गोली चला दी। गोली लगने से फरीदकोट के गांव आराईआ वाला के दो सगे भाई घायल हो गए। दोनों घायलों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक भाइयों की पहचान जगदीश सिंह (34) और कुलदीप सिंह (36) पुत्र सोहन सिंह के तौर पर हुई है। यह घटना शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!