डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेंड योगा टीचर ने बताया कि मैं अपने गुरुजनों डॉक्टर नीरा रश्मि सीनियर प्रोफेसर संजय जसरोटिया और डॉ दिलजीत सिंह का धन्यवाद करती हूं। गुरुजनों के मार्गदर्शन से ही आज मैं गवर्नमेंट आर्य कॉलेज नूरपुर से 92-5% मार्क्स लेकर बीएससी बॉटनी फाइनल ईयर पास की। उन्होंने बताया कि उसकी इस सफलता के पीछे महाकाल की कृपा है। मैं अपनी उन सभी सहेलियों के सहयोग को नहीं भूल पाऊंगी जिन्होंने मेरा उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया। । उन्होंने बताया कि बड़ी मुश्किल से करोना काल के दौरान अंतिम एक्सटेंशन में एडमिशन ले पाए थे क्योंकि कॉलेज की एडमिशन का प्रोसीजर ऑनलाइन था जिसके चलते घर पर ही एडमिशन मिल गई। और गुरुजनों ने ऑनलाइन स्टडी से सारा सिलेबस कवर कराया। वह समय बहुत कठिन था। उन्होंने बताया कि उस समय मेरे उपर पढ़ाई के साथ समाज की भी ज़िम्मेदारी थी।मेरा कर्तव्य था कि उस समय लोगो कि मदद करु मुझे कॉरोना काल में हेल्थ आर्टिकल लिखकर लोगो को इम्यूनिटी बड़ाने और कोरोना से बचने के उपायों के बारे में योगा डाइट प्लान और होम्योपैथी दवाइयों की जानकारी दी इसके साथ साथ कोरोना के कारण शरीर में आए आफ्टर इफेक्ट्स को जड़ी बूटियों द्वारा कैसे सही किया जाए इसकी जानकारी दी
अर्चिता महजान के हेल्थ आर्टिकल पड़कर लोगो को बहुत फायदा मिला जिसकी सहायता से लोगो ने घर पर ही रहकर छोटी मोटी बीमारियों का इलाज खुद कर लिया जिससे की वह हॉस्पिटल की भीड़ में जाने से बचे रहे क्युकी उस समय यदि लोग अपना घर पर बैठ कर घरेलू जडीबुटी से इलाज न कर पाते तो हॉस्पिटल में भीड़ भर जानी थी और यह भी संभव था की लोग हाॅसपिटल से घर पर कोरोना केे सिंप्टम्स लेकर आ जाते जिससे की कोरोना विस्फोट होने का खतरा ज्यादा था हमारे ही न्यूज़पेपर के द्वारा ही सारे आर्टिकल उन दिनो प्रकाशित हुए जिनसे लोगो ने लाभ लिया डॉ अर्चिता महाजन जो की डायटिशन न्यूट्रिशन चाइल्ड केयर और होम्योपैथी फार्मासिस्ट और ट्रेंड योग टीचर भी है इन्होंने कोरोना के दूसरे दौर में लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया लोगो के मन में वैक्सीन के प्रति जो शंकाए थी उनको दूर किया
पहली और दूसरी वैक्सीन के बाद तीसरी और सुपरडोज के लिए भी प्रेरित किया
हम भगवान से डॉ अर्चिता महाजन के मंगलमय भविष्य की कामना करते है
More Stories
तहसीलदार के नाम पर 11,000 रुपए रिश्वत लेते वसीका नवीस रंगे हाथ गिरफ्तार
ਬੇਮਿਸਾਲ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦੇਣ ਵਾਲੇ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੀਆਂ ਮੰਗਾਂ ਅਤੇ ਮਸਲਿਆਂ ਵੱਲ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਦੇ ਰਹੀ ਹੈ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ: ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर जारी किए