पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश कोहली को दिया गया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश कोहली को दिया गया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

जालंधर : वीरवार से रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में शुरू चार दिवसीय इंडियन ऑयल जालंंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गई। इस बारे में डीबीए के सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री रितिन खन्ना ने बताया कि पुरुष एकल का खिताब दिव्यम सचदेवा और महिला एकल का खिताब समृद्धि ने जीता। फाइनल में दिव्यम ने माधव कन्नौजिया एवं समृद्धि ने मान्या रल्हण को हराया।
रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जालंधर के डिप्टी कमिश्नर श्री विशेष सारंगल, आईएएस एवं विशेष अतिथि इंडियन ऑयल के जालंधर डिवीजन के प्रमुख श्री राजन बेरी ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार बांटे। पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर श्री विशेष सारंगल, आईएएस ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को किसी न किसी खेल का हिस्सा जरूर बनाएं। खेल जहां शारीरिक विकास के लिए लाभकारी हंै वहीं जीवन में अनुशासनप्रिय रहना सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व जिला प्रशासन खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हर खिलाड़ी को हरसंभव मदद दी जाएगी। चैंपियनशिप में विजेता खिलाडिय़ों को 3 लाख के नकद पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश कोहली को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। चैंपियनशिप में 430 मैच खेले गए और करीब 550 खिलाडिय़ों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया। चैंपियनशिप के दौरान डीबीए के 70 साल के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट साफ्टवेयर के माध्यम से ड्रॉ डाले गए। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) से मंजूर रविंदर कुमार रैफरी की भूमिका निभाई। चैंपियनशिप के सह प्रायोजक एमके वायर्स, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फूडकोस्ट, सावी इंटरनेशनल, लिनिंग, मेट्रो मिल्क, अग्रवाल स्टील्स और न्यूएज ऑटो एजेंसीज रहे। एसोसिएशन की तरफ से सभी खिलाडिय़ों के लिए रिफ्रेशमेंट का खास प्रबंध किया गया था। इस अवसर पर राकेश खन्ना, राजेश पुरी, नरेश बुधिया, नरेंद्र सचदेवा, धीरज शर्मा, कुसुम केपी, गुरचरण चीमा, सुमित शर्मा आदि उपस्थित थे।

नतीजे इस प्रकार रहे:-
महिला एकल: समृद्धि प्रथम, मान्या रल्हण सेकेंड, समृद्धि चोपड़ा एवं लीजा टांक तृतीय।

पुरुष एकल : दिव्यम सचदेवा प्रथम, मानव कन्नौजिया सेकेंड, अनीश भारद्वाज व आशु कुमार तृतीय।

पुरुष युगल : लव कुमार व पार्थ सोनी प्रथम, आशु कुमार व रूबल शर्मा सेकेंड, माधव कन्नौजिया व मनमोहित संधू और अभिनव बाहरी व अश्विन गैहरी तृतीय।

पुरुष युगल (अंडर 19) :अनीश भारद्वाज व वंश बत्रा की जोड़ी प्रथम, अच्युत शर्मा व प्रभल शर्मा सेकेंड, अभिषेक भंडारी व रिशांत सिद्धू और प्रभनूर व हैवनजीत सिंह संयुक्त रूप से तृतीय।

लड़कियां एकल (अंडर 19): मान्या रल्हण प्रथम, समृद्धि चोपड़ा सेकेंड, लीजा टांक व रितिका शर्मा तृतीय।

लड़क़े एकल (अंडर 19): दिव्यम सचदेवा प्रथम, दानिश भनोट सेकेंड, अनीश भारद्वाज व धैर्य भंडारी तृतीय।

लड़कियां एकल (अंडर 17): समृद्धि प्रथम, मान्या रत्ती सेकेंड, अक्षिता शर्मा व जान्या कोछड़ तृतीय।

लडक़े एकल (अंडर 17): दिव्यम सचदेवा प्रथम, अनीश भारद्वाज सेकेंड, समर्थ भारद्वाज व अच्युत शर्मा तृतीय।

लडक़े युगल (अंडर 15): गीतांश शर्मा व वीरेन सेठ प्रथम, आदिल गोयल व प्रथमनूर सिंह धामी सेकेंड, फतेह सिंह व नील और आरव डोगरा व जोरावर सिंह तृतीय।

लड़कियां एकल (अंडर 15): इनायत गुलाटी प्रथम, उन्नति सेकेंड, अक्षिता व सान्वी तृतीय।

लडक़े एकल (अंडर 15): वीरेन सेठ प्रथम, गीतांश शर्मा सेकेंड, प्रथमनूर धामी व मंथन डोगरा तृतीय।

लडक़े युगल (अंडर 13): आरव डोगरा व जोरावर सिंह प्रथम, इशान शर्मा व शौर्य खन्ना सेकेंड, शौर्य प्रताप व जोरावर सिंह और अधव महाजन व दीपांश कुंद्रा संयुक्त रूप से तृतीय।

लड़कियां एकल (अंडर 13): इनायत गुलाटी प्रथम, सान्वी रल्हण सेकेंड, शिवाली शर्मा व मनसीरत कौर तृतीय।

लडक़े एकल (अंडर 13): जोरावर सिंह प्रथम, आरव डोगरा सेकेंड, शौर्य कुमार खन्ना व दीपांश तृतीय।

लड़कियां युगल (अंडर 11): हरगुन कौर व मायरा चोपड़ा प्रथम, इनाज जैन व वर्णय सेकेंड, अदिति व वैदिका और आइना चोपड़ा और मायरा अरोड़ा संयुक्त रूप से तृतीय।

लडक़े युगल (अंडर 11): मनवीर सिंह व युवम गुप्ता प्रथम, गर्वित कुमार व उज्जवल भारती प्रथम, रिधान चावला व रूशांक सेठ और हितार्थ भारद्वाज व जपमनजोत सिंह धामी तृतीय।

लड़कियां एकल (अंडर 11): मायरा चोपड़ा प्रथम, इनाज जैन सेकेंड, हरगुन कौर और मायरा अरोड़ा तृतीय।

लडक़े एकल (अंडर 11) : शौर्य प्रताप सिंह प्रथम, मनवीर सिंह सेकेंड, रिधान चावला व धैरेश सिंह तृतीय।

पुरुष युगल (आयु वर्ग 55): राम लखन और तुलसी राम की जोड़ी प्रथम, राजीव कक्कड़ एवं राकेश चोपड़ा सेकेंड, तीसरे स्थान पर गुरविंदर सिंह व हरबिंदर पाल और संदीप अग्रवाल व संजय पासी की जोड़ी संयुक्त रूप से रहीं।

पुरुष एकल (आयु वर्ग 55): राम लखन प्रथम, सुधाकर शर्मा सेकंड, न्यूटन भाटिया व राजीव कक्कड़ तृतीय।

पुरुष एकल ( आयु वर्ग 50): संतोख सिंह प्रथम, राजीव हांडा सेकेंड, दलजीत सिंह व मनोत तृतीय।

पुरुष युगल (आयु वर्ग 45) : नीरज बंसल व रिशु झांजी प्रथम, हितेंद्र बाहरी व संजीव जैन सेकेंड, अमित चावला व दलजीत सिंह और दीपक चोपड़ा व विपन तृतीय।

पुरुष युगल (आयु वर्ग 40) : मनोज कोछड़ व सौरभ भारती प्रथम, डा. पीयूष व सचिन गुप्ता सेकेंड, दविंदर सिंह व रमन मेहरा और अनीश गोयल व जसपाल सिंह तृतीय।

पुरुष एकल (आयु वर्ग 40) : डा. पीयूष शर्मा प्रथम, मनोज कोछड़ सेकेंड, सौरभ भारती व मनप्रीत सिंह तृतीय।

पुरुष युगल (आयु वर्ग 35) : आनंद बुद्ध शर्मा व प्रदीप कुमार को जोड़ी प्रथम, रमित तलवाड़ व सूरज खुल्लर सेकेंड, अमरजीत सिंह व जय सिंह की जोड़ी और जसविंदर सिंह व सुनीक सहगल की जोड़ी तृतीय।

पुरुष एकल (आयु वर्ग 35) : आनंद बुद्ध शर्मा प्रथम, प्रदीप कुमार सेकेंड, अमरजीत सिंह व रमनप्रीत सिंह तृतीय।

फोटो कैप्शन 1: पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश कोहली को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करते डीसी श्री विशेष सारंगल, डीबीए के सचिव श्री रितिन खन्ना और अन्य।

फोटो कैप्शन 2: महिला एकल चैंपियन समृद्धि भारद्वाज को 11 हजार नकद और पीवी सिंधू ट्रॉफी से सम्मानित करते डीसी श्री विशेष सारंगल, डीबीए के सचिव श्री रितिन खन्ना और अन्य।

फोटो कैप्शन 3: पुरुष एकल चैंपियन दिव्यम सचदेवा को 11 हजार नकद और गोपीचंद ट्रॉफी से सम्मानित करते डीसी श्री विशेष सारंगल, डीबीए के सचिव श्री रितिन खन्ना और अन्य।