मथुरा-
मथुरा के गोवर्धन स्थित एक मंदिर ट्रस्ट के बगीचे को लीज पर लेकर खेती करने वाले किसान ने चार युवकों और ट्रस्ट की देखभाल कर रहे एक शख्स पर पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार करने का सनसनीखेज आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज ेकरके जांच शुरू कर दी है। वृंदावन क्षेत्र के निवासी पीडि़त ने बताया कि वह लीज पर जमीन लेकर खेती करता है। इस दौरान उसकी मुलाकात गोविंदाचार्य नाम के शख्स से हुई, जो कि एक ट्रस्ट की देखरेख करता है। ट्रस्ट से जुड़ा एक बगीचा है। उसे इस बगीचे को डेढ़ लाख रुपये में वर्ष 2023-2024 के लिए लीज पर देने को कहा गया। पर्याप्त राशि न होने के कारण उसने मना कर दिया। इस पर उसे किस्त पर रुपये देने और रहने के लिए दो कमरों का प्रलोभन दिया गया। इस पर पीडि़त अपनी पत्नी के साथ बगीचे में रहते हुए खेती करने लगा।
उसने पहले तीन हजार रुपये ट्रस्ट को दिए, जिसकी फर्जी रसीद उसको दिखा दी गई। दूसरी बार जुलाई में जब तीन हजार रुपये और दिए तो उसकी रसीद भी नहीं दी गई। आरोप है कि मुडिय़ा पूर्णिमा मेल के समय पीडि़त बाजार से सामान लेने को गया। आरोप है कि इसी दौरान गोविंदाचार्य अपने साथी कपिल और अमन निवासी दसविसा कस्बा गोवर्धन, विशाल निवासी ग्राम पालई ब्राह्मणान और मुखराई निवासी वीरनारायण को लेकर कमरे पर पहुंचा।आरोप है कि सभी ने उसकी पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद मौके पर पीडि़त पहुंच गया तो आरोपी धमकी देकर भाग गए। शिकायत के बाद भी थाने में केस दर्ज नहीं हुआ। ऐसे में उसने न्यायालय की शरण ली। पीडि़त का आरोप है कि वह घटना के बाद जब वृंदावन लौट कर आ गया तो गोविंदाचार्य उसके घर आया और ताला तोडक़र सामान भी चोरी कर ले गया। थाना प्रभारी ने बताया की न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
ਮੇਹਰਚੰਦ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਵੋਤਮ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਦਾ ਖਿਤਾਬ
ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपये रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलेंस द्वारा रंगे हाथों काबू
अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया मान लुधियाना में गिरफ्तार!!