
पंजाब को दहलाने की रच रहे थे साजिशस्टर टास्क फोर्स के मोहाली थाना में केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों का लक्ष्य पंजाब में सनसनी फैलाने वाली बड़ी वारदात का अंजाम देने का था। इसी बहाने में पंजाब की अमन कानून व्यवस्था को खराब करना चाहते थे।
पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने आईएसआई समर्थक छह आरोपी काबू किए हैं। यह सभी पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरिंदर सिंह रिंदा के संपर्क में थे। पुलिस ने इनसे 20 कारतूस और पांच पिस्तौल बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों में से एक 23 अप्रैल को पटियाला में हुई हत्या में भी शामिल था
आरोपियों पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के मोहाली थाना में केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों का लक्ष्य पंजाब में सनसनी फैलाने वाली बड़ी वारदात का अंजाम देने का था। इसी बहाने में पंजाब की अमन कानून व्यवस्था को खराब करना चाहते थे। इस महीने में यह आईएसआई समर्थित तीसरा ग्रुप पकड़ा गया है। इससे पहले 15 अगस्त पर दो गिरोह पकड़े गए थे जो सीमा पार से नशा तस्करी और हथियारों में शामिल थे। आरोपियों पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के मोहाली थाना में केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों का लक्ष्य पंजाब में सनसनी फैलाने वाली बड़ी वारदात का अंजाम देने का था। इसी बहाने में पंजाब की अमन कानून व्यवस्था को खराब करना चाहते थे। इस महीने में यह आईएसआई समर्थित तीसरा ग्रुप पकड़ा गया है। इससे पहले 15 अगस्त पर दो गिरोह पकड़े गए थे जो सीमा पार से नशा तस्करी और हथियारों में शामिल थे।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!