
गाजियाबाद -प्राइम पंजाब
गाजियाबाद स्थित क्रोसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की लोटस सृष्टि सोसायटी में रविवार को महिला सुरक्षा गार्ड से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप सिक्योरिटी कंपनी के मैनेजर पर है। पुलिस ने मैनेजर को हिरासत में ले लिया है। मामले में पीडि़ता के परिजनों ने मैनेजर पर खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पीडि़ता की हालत गंभीर है। अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चिकित्सक फूड प्वाइजनिंग होने की भी आशंका जता रहे हैं। मेडिकल रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ हो सकेगी। एसीपी ने बताया कि थाना क्रोसिंग रिपब्लिक पर एक शिकायत प्राप्त हुई कि एक 19 र्षीय युवती जोकि सृष्टि अपार्टमेंट में फीमेल गार्ड के रूप में कार्य करती है के साथ अजय और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गलत कृत्य किया गया है। इस आधार पर थाना क्रोसिंग रिपब्लिक पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त अजय की गिरफ्तारी की जा चुकी है। टीमों का गठन कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!