एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में टैलेंट कार्निवाल-2023 का आयोजन

Jalandhae-Manvir Singh Walia

नवागन्तुक छात्राओं की रचनात्मकता एवं कल्पनाशीलता को उड़ान प्रदान करने हेतु उनमें छिपी प्रतिभा को बाहर लाने एवं नैतिक मूल्यों को विकसित करने हेतु एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टैलेंट कार्निवाल-2023 प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशन अधीन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन का हार्दिक अभिनंदन डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर एवं डीन अकादमिक द्वारा प्लांटर भेंट कर किया गया। समागम का शुभारंभ मंगलकामना हेतु मंगल तिलक लगाकर एवं ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने नवागन्तुक छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें डीएवी संस्था के महान सुधी विद्वानों के आदर्शों, मूल्यों, संस्कारों को अपनाते हुए देश एवं संस्था को उन्नति के पथ पर ले जाते हुए जीवन पथ में निरंतर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे में अपनी एक प्रतिभा एवं योग्यता होती है और इस प्रतिभा को मंच के माध्यम से निखारा जाता है जो आपकी कला को नया मोड़ एवं आयाम प्रदान करती है। उन्होंने छात्राओं को न केवल शैक्षणिक बल्कि अशैक्षणिक क्षेत्र में प्रतिभागिता करते हुए निरंतर कुछ नया सीखने एवं सही अर्थों में आर्य युवतियां बनने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सीमा मरवाहा ने कार्यक्रम के संयोजकों एवं उनकी टीम के प्रशंसनीय कार्यों की सराहना करते हुए निर्णायक मंडल के सदस्यों का धन्यवाद किया एवं विजित छात्राओं व प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करके उनकी प्रतिभा एवं रचनात्मकता को नया रूप देकर उनका बौद्धिक विकास किया जाता रहेगा ताकि वे सर्वपक्षीय रूप से सक्षम बन सकें। टैलेंट कार्निवाल में कविता उच्चारण, भाषण, रंगोली, मेहंदी, नेल आर्ट, नृत्य, गायन, कोलॉज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, कैलिग्राफी, क्विज, ऐड-मैड शो, पपिट मेकिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें 420 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी योग्यता व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कविता उच्चारण एवं भाषण प्रतियोगिता में जजों की भूमिका श्रीमती लवलीन कौर, सुश्री रश्मि सेठी ने निभाई जिसमें छात्राओं ने महिलाएं बेहतर राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री बन सकती हैं, सोशल मीडिया और पारिवारिक जीवन एवं क्या आजकल बच्चे फैशन के शिकार हैं, विषय पर विचार व्यक्त किए। छात्राओं ने मुस्कान, माँ, स्त्री, लडक़ी, भ्रूण हत्या, सभ्याचार आदि विषयों पर कविता उच्चारण किया जिसमें गुरनूर ने पहला, वर्षा ने दूसरा एवं तन्वी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अर्शदीप ने पहला, एंजल मैथ्यू ने दूसरा एवं किरणजीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कैलिग्राफी प्रतियोगिता में जजों की भूमिका डॉ. शैलेन्द्र एवं श्रीमती अनुराधा ठाकुर ने निभाई जिसमें सौम्या ने पहला, हरप्रीत कौर ने दूसरा व जैसमीन डडवाल ने तीसरा और सृष्टि जैन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सटैडप कामेडी में जजों की भूमिका डॉ. अंजना भाटिया, बॉटनी विभागाध्यक्षा एवं श्रीमती रेणु वालिया ने निभाई जिसमें जसलीन ने पहला, सिमरनजीत ने दूसरा एवं सौम्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जजों की भूमिका श्रीमती रमा शर्मा, मास कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा व श्रीमती अरविंदर कौर, सुकृति शर्मा ने निभाई जिसमें मुस्कान ने पहला व रितिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में संज्ञा रणदेव ने पहला, तनिमा सूरी ने दूसरा, भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में जजों की भूमिका डॉ. अंजना भाटिया व श्री रवि कुमार ने निभाई जिसमें जपरीत ने पहला, गुणप्रीत ने दूसरा एवं कांशी एवं रिया बडोला ने सांझे रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। एैड-मैड शो में जजों की भूमिका श्रीमती बीनू गुप्ता एवं श्रीमती उपमा गुप्ता ने निभाई जिमसें परपलिशियस शैयू की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। पपिट मेकिंग, मेहंदी कला, नेलआर्ट व रंगोली में जजों की भूमिका डॉ. राखी मेहता, बीडी विभागाध्यक्षा व सुश्री मुक्ति अरोड़ा ने निभाई। पपिट मेकिंग में मुस्कान ने पहला स्थान प्राप्त किया, मेहंदी प्रतियोगिता में मुस्कान ने पहला, पलक ने दूसरा एवं पलक +2 आर्ट्स ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नेल आर्ट में सिमरनजीत कौर ढालीवाल ने पहला, मान्वी ने दूसरा, ऐना सेठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली में सिमरन कुमारी ने पहला, मन्नत व खुशप्रीत ने दूसरा, खुशी एवं आरती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में सुकृति मिगलानी ने पहला, मुस्कान ने दूसरा, हरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डांस, गायन एवं एकल डांस प्रतियोगिता में जजों की भूमिका श्रीमती कुलजीत कौर, डा. प्रेम सागर, म्यूजिक विभागाध्यक्ष, श्रीमती रेणु वालिया व सुश्री सुरभि ने निभाई। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में भांगड़ा लिशियस ग्रुप ने पहला, फैब आरवी ग्रुप ने दूसरा, रूह पंजाब दी ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में मानसी ने पहला, रिया बडोला ने दूसरा व सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में क्लासिकल वोकल में सुकृति ने पहला, सूफी गायन में हरगुन ने पहला , लोक गीत में पावनी ने पहला, गीत में कशिश ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंत में श्रीमती अरविंदर कौर ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन रागिनी और जसप्रीत ने किया। इस मौके पर कॉलेजिएट सैक्शन के सभी अध्यापकगण व नॉन टीचिंग विभाग के सदस्य मौजूद रहे।