![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/09/AAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAA.jpg)
जी हां ओ ब्लड ग्रुप वाले भगवान के लाडले ही होते हैं क्योंकि इनका इम्यून सिस्टम बहुत अच्छा होता है और यह करोना पीरियड में साबित भी हो चुका है। कुछ स्टडी से ऐसी आई है जिम साफ-साफ कहा गया है कि ओ ब्लड ग्रुप वाले व्यक्तियों को कोरोना नहीं हुआ और जिनको हुआ भी वह बहुत जल्दी रिकवर कर गए। ऐसा ही केस आज मेरे पास आया वह व्यक्ति मल्टीप्ल डिजीज से पीड़ित था उसका ब्लड भी कम होकर सिर्फ 4 ग्राम रह गया था ऊपर से डेंगू भी हो गया। उसे दिन उसके प्लेटलेट काउंट बहुत कम थे। और अगले ही दिन वह बिना मेडिसिन के ही ठीक भी हो गया और उसके प्लेटलेट काउंट भी अपने आप बढ़ गए। अब इसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जाए या फिर ओ ब्लड ग्रुप की महिमा। डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डायटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेंड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पदम श्री राष्ट्रीय पुरस्कार एवं नामिनेटेड फार नेशनल यूथ अवार्ड 94638 19002
More Stories
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने एडवोकेट हरप्रीत संधू और पूजा गुप्ता को राज्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई
ਕੇਂਦਰ ਦੀ ਤਰਜ ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੀ ਪਛੜੀਆਂ ਸ਼੍ਰੇਣੀਆਂ ਕਮਿਸ਼ਨ ਨੂੰ ਸੰਵਿਧਾਨਿਕ ਦਰਜਾ ਦੇਵੇ : ਪ੍ਰੋ. ਬਡੂੰਗਰ
श्रम विभाग की सभी सेवाएँ और औद्योगिक योजनाएँ हुईं ऑनलाइन: सौंद