
लुधियाना-प्राइम पंजाब
पंजाब के लुधियाना जिले में एक व्यकित ने अपने कमरे में फंदा लगा कर जान दे दी। क्षेत्र से बदबु आने से सभी को इस बारे में पता चला। जिसके बाद पुलिस को बुलाकर जब ग्रामीणों ने परेशान हो कर पुलिस से इस बारे में शिकायत की। आशंका यह है कि दो से तीन दिन पहले पम्मा ने आत्महत्या की है क्योंकि पिछले दो तीन दिन से ही पम्मा गांव में नजर नहीं आ रहा था। थाना पीएयू की पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पम्मा अकेला घर में रहता था। वह मानसिक रूप से परेशान था और उसका गांव में भी किसी से कोई लेना देना नहीं था।
जानकारी मिली है कि वह मजदूरी कर अपना गुजारा करता था और मंजीत सिंह के घर किराये पर कमरा लेकर रहा था। दो-तीन दिन से पम्मा नजर नहीं आ रहा था। उसके कमरे से बदबू आने लगी तो गांव के लोग भी शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
थाना पीएयू की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अंदर शव लटक रहा है। थाना पीएयू के प्रभारी रविंदर पाल सिंह ने बताया कि शव की हालत काफी खराब है। बदबू आने के बाद ही लोगों को पता चला कि मकान के अंदर पम्मा की मौत हो गई है। फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!