
नाभा-प्राइम पंजाब
पंजाब के नाभा से एक बडी खबर मिली है।
नाभा में सरकारी आईटीआई के इंस्ट्रक्टर ने कोई जहरीली चीज निगलकर अपनी जान दे दी। मृतक इंस्ट्रक्टर की पहचान बहादुर सिंह के तौर पर हुई है।पुलिस के मुताबिक इंस्ट्रक्टर के आईटीआई की ही एक छात्रा के साथ प्रेम संबंध थे। छात्रा इंस्ट्रक्टर को 10 लाख रुपये की मांग को लेकर ब्लैकमेल कर रही थी। नाभा रोहटी पुलिस ने छात्रा, उसकेलोगों के खिलाफ केस दर्ज करके सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!