क्या आपको भी लगता है कि आपके बच्चे का आईक्यू लेवल कम है डॉक्टर अर्चिता महाजन

 डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डायटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेंड योगा टीचर ने बताया कि हर मां बाप को लगता है कि उनके बच्चे का आईक्यू लेवल दूसरे बच्चों से कम है। इसी बात पर वह बच्चे को डांटे रहते हैं। इसमें कोई शक नहीं की हर बच्चे का आईक्यू लेवल बराबर नहीं होता। पर मां बाप इसी बात को आईक्यू लेवल समझ लेते हैं कि उनका बच्चा दूसरे बच्चों की तरह रटा अच्छी तरह नहीं लग सकता। बच्चा अच्छी तरह से याद नहीं कर पाता जो याद करता है वह भूल जाता है। पर यह सब बातें आईक्यू लेवल में नहीं आती अक्सर जो बच्चे रटा लगाने में माहिर होते हैं उनका आईक्यू लेवल कम होता है। कुछ ऐसी स्टडी सामने आई है जिसे पता चलता है कि जिन बच्चों की माता को गर्भावस्था में थायराइड की समस्या थी उनका आईक्यू लेवल दूसरे बच्चों से कम होता है। इसलिए यदि आप स्वस्थ और अच्छी आईक्यू लेवल वाल…
[4:11 pm, 27/09/2023] manvirsinghwalia: नॉरमल थाइरॉएड में ही बच्चा प्लान करें।
[4:11 pm, 27/09/2023] manvirsinghwalia: तभी इसका आईक्यू लेवल बढ़िया होगा
[4:11 pm, 27/09/2023] manvirsinghwalia: रट्टा लगाना ही आईक्यू लेवल नहीं होता