![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/10/hmvvvvvvvvvvvvvvvvvv.jpeg)
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल एवं एंट्रेप्रेनियोरशिप डिवेलपमेंट सैल की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में ‘ए टॉक विद चेतना शर्मा-मोटीवेशनल स्टोरी ऑफ एन एन्ट्राप्रेनयोर’ का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया ने रिसोर्स पर्सन सुश्री चेतना शर्मा, फाउंडर ऑफ ‘लिसनएक्ट’ का विधिवत स्वागत किया। सुश्री चेतना शर्मा एचएमवी की ही पूर्व छात्रा है। सुश्री चेतना ने सफल एंट्राप्रेनयोर बनने की अपनी कहानी सांझा की तथा छात्राओं को अपने स्वप्न पूरे करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमें निडर बनकर अपने चेहरे पर मुस्कान लिए जीवन की समस्याओं का सामना करना चाहिए। एंट्राप्रेन्योरशिप डिवेलपमेंट सैल की इंचार्ज श्रीमती मीनू कोहली ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा छात्राओं को रोल मॉडल बनने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने आईआईसी के प्रयास की सराहना की।
More Stories
एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने राज्य स्तरीय विप्रो अर्थीइन एजुकेटर प्रोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया
मुख्यमंत्री द्वारा श्री गुरु रविदास जी के 648वें प्रकाश उत्सव पर लोगों को बधाई
इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के छात्रों का जे.ई.ई. मेन्स-1 (जनवरी-2025) में शानदार प्रदर्शन: एकमबीर ने हासिल किए 99.8 एनटीए स्कोर