
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल एवं एंट्रेप्रेनियोरशिप डिवेलपमेंट सैल की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में ‘ए टॉक विद चेतना शर्मा-मोटीवेशनल स्टोरी ऑफ एन एन्ट्राप्रेनयोर’ का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया ने रिसोर्स पर्सन सुश्री चेतना शर्मा, फाउंडर ऑफ ‘लिसनएक्ट’ का विधिवत स्वागत किया। सुश्री चेतना शर्मा एचएमवी की ही पूर्व छात्रा है। सुश्री चेतना ने सफल एंट्राप्रेनयोर बनने की अपनी कहानी सांझा की तथा छात्राओं को अपने स्वप्न पूरे करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमें निडर बनकर अपने चेहरे पर मुस्कान लिए जीवन की समस्याओं का सामना करना चाहिए। एंट्राप्रेन्योरशिप डिवेलपमेंट सैल की इंचार्ज श्रीमती मीनू कोहली ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा छात्राओं को रोल मॉडल बनने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने आईआईसी के प्रयास की सराहना की।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!