एच.एम.वी. में आयुर्वेद के उपलक्ष्य में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन

alandhar-JManvir Singh Walia

हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले आयोजनों में डी.ए.वी. आयुर्वेदिक संस्था के सौजन्य से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल दिशा-निर्देशन में वैदिक अध्ययन समिति, संस्कृत एवम् हिन्दी विभाग द्वारा काया चिकित्सा विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. नीशू रैना एम.डी. कायाचिकित्सक, एसोसिएट प्रोफैसर दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज ने विशिष्ट व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में परम्परानुसार प्लांटर भेंटकर अतिथि का स्वागत किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले इन कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक युग में हमारी युवा पीढ़ी को हमारे ऋषियों की धरोहर आयुर्वेद जैसे विषयों की जानकारी होना बहुत जरूरी है और उसकी महत्ता को न केवल समझना वरन् उसे जीवन में प्रत्येक दिन अपनाना भी होगाा तभी आयुर्वेद प्रत्येक दिन प्रत्येक के लिए वाक्य सही रूप में चरितार्थ हो पाएगा। साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए संस्कृत एवम् हिन्दी विभाग की सराहना भी की। डॉ. नीशू रैना ने आयुर्वेद का मूलाधार वात, पित्त, कफ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कायाचिकित्सा से संबंधित बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को दी। इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ ने चरक, वागभट्ट जैसे ऋषियों द्वारा आयुर्वेद संबंधी दी गई जानकारी सबके साथ सांझा की और सभी का धन्यवाद करते हुए अपना आभार व्यक्त किया। मंच संचालन हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती नवरूप, श्रीमती पवन कुमारी व अन्य स्टाफ सदस्य व आर्य युवति सभा की छात्राएं भी उपस्थित रहीं।