Jalandhar-Manvir Singh Walia
हंसराज महिला महाविद्यालय में सेशन 2021-22 की छात्राओं के लिए 92वां दीक्षांत समारोह 3 नवम्बर को 10.30 बजे रागिनी सभागार में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर नई दिल्ली से साइंस एवं टेक्नालिजी मंत्रालय के बायोटेक्नालिजी विभाग की साइंटिस्ट ‘एफ’ डॉ. गरिमा गुप्ता बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि श्रेष्ठ अतिथि के तौर पर जालंधर के संसद सदस्य श्री सुशील रिंकू तथा सम्मानीय अतिथि के तौर पर डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति के वाइस प्रेकाीडेंट तथा लोकल एडवाइकारी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद उपस्थित रहेंगे तथा डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राओं को आशीर्वाद देंगे। दीक्षांत समारोह की संक्षिप्त जानकारी देते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि 81 रोल ऑफ ऑनर समेत 838 छात्राओं को विभिन्न विषयों की पोस्ट ग्रेजुएट एवं ग्रेजुएट डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए छात्राएं कालेज अधिकारियों से सम्पर्क कर सकती हैं।
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू