
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी मॉस कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग एवं रैड रिबन सोसाइटी की छात्राओं ने किाला यूथ अफेयर्स विभाग द्वारा आयोजित स्टेट लैवल रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। रील का विषय एचआईवी एड्स था। छात्राओं में ऋचा व रीना शामिल थे। छात्राओं ने सर्टीफिकेट, मैडल व 6000 रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा नैशनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप, रैड रिबन सोसाइटी की इंचार्ज श्रीमती कुलजीत कौर, को-इंचार्ज डॉ. दीपाली व मॉस कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभागाध्यक्षा श्रीमती रमा शर्मा भी उपस्थित थे।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!