
मुक्तसर-प्राइम पजाब
मुक्तसर के गांव धौला में एक व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही बेटे को गोली मार दी। कहा जा रहा जाआरोपी को शक था कि उसका बेटा नाजायज है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी केपिता और चाचा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।डीएसपी लंबी ने बताया कि उन्हें गांव धौला में एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली। जिसे परिवार ने घायल अवस्था में पहले सिविल अस्पताल मलोट भर्ती कराया था। वहां से गंभीर हालत में डाक्टरों ने उसे एम्स बठिंडा रेफर कर दिया। बठिंडा एम्स में उसका इलाज चल रहा था लेकिन शुक्रवार देर शाम युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। उपरिवार पहले तो गोली चलने को एक हादसा बता रहा था। मगर बाद में जब जांच शुरू की गई तो मृतक की मां कांदर कौर के बयानों से कुछ और कहानी सामने आई। पुष्पिंदर कौर के अनुसार उसके पति शिवराज सिंह पुत्र नायब सिंह को शक था कि उनका बेटा मनजोत सिंह नाजायज है। इसी शक के चलते उसने गुरुवार को अपने भाई रेशम सिंह की लाइसेंसी रिवाल्वर से मनजोत सिंह (20) को गोली मार दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मां ने पति और उसके भाई पर मिल कर उसके बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। लंबी पुलिस ने मां के बयान पर पिता व चाचा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते हैं कि मनजोत ने 10 दिसंबर को कनाडा जानी यहा था। उससे पहले ही यह वारदात हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!