जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंस राज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में पंजाबी अपकमिंग फिल्म रजा-ए-इश्क की स्टार कास्ट ने फिल्म की प्रमोशन की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में फिल्म स्टार कास्ट व पूरी टीम ने सभी को मिलकर फिल्म की जानकारी दी। डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप व डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। फिल्म की टीम में अदाकार हार्प फार्मर, आनंद प्रिया शामिल थे। फिल्म के प्रोड्यूसर सरदारनी दर्शन कौर, शैरी सैनी व हार्प फार्मर हैं। फिल्म के डायरेक्टर व लेखक अमित सनौरिया हैं। श्रीमती नवरूप ने उन्हें प्लांटर भेंट किए। फिल्म 8 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी। उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
More Stories
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई तेज़ की, दो और एफआईआर दर्ज; कुल संख्या हुई 10
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर लोगों को बधाई
पंजाब विधानसभा स्पीकर द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई