Jalandhar-Manvir Singh Walia
हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन संस्था की रैडक्रास सोसाइटी एवं आर.वेंकटरमन कैमिकल सोसाइटी की ओर से भारतीय रैड क्रास सोसाइटी (पंजाब स्टेट शाखा) चण्डीगढ़ के सहयोग से चार दिवसीय फस्र्ट एड ट्रेनिंग कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैडम सुनीता (जिला ट्रेनिंग आफिसर, रैड क्रास, जालंधर) एवं श्री पवन कुमार शर्मा (अस्सिटैंट कमिश्नर) सैट जोन एंबूलैंस से उपस्थित रहे। चार दिन इन्स्ट्रक्टर श्री पवन कुमार शर्मा द्वारा वालंटियर्स को विभिन्न स्थितियों में फस्र्ट एड की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने व्यवहारिक तौर पर भी प्रशिक्षण प्रदान कर छात्राओं को लाभान्वित किया। इस कैंप में कुल 50 छात्राओं ने सहभागिता की। कैंप के अंतिम दिन छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा भी दी। इस परीक्षा का आयोजन भारतीय रैड क्रास सोसाइटी की ओर से किया गया। जिसके अन्तर्गत छात्राओं ने प्रमाण पत्र प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस कैंप के आयोजन हेतु रैड क्रास सोसाइटी के एडवाइजर श्रीमती दीपशिखा एवं इंचार्ज श्रीमती पवन कुमारी को बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार के कैंप निश्चय. ही वालंटियर्स की प्रतिभा शक्ति को उजागर कर उन्हें भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने भारतीय रैड क्रास सोसाइटी, चंडीगढ़ का इस सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। यह चार दिवसीय कैंप वालंटियर्स के लिए बहुत लाभदायक रहा व उन्होंने फस्र्ट ऐड संबंधी उपयोगी जानकारी हासिल की।
More Stories
डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा की
ज़ी पंजाबी पर “ज़ी वाइफ जी” का विश्व टेलीविजन प्रीमियर – इस रविवार दोपहर 1 बजे!
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ