
पटियाला-प्राइम पंजाब
पंजाब के पििटयाला में एक किसान ने फंदा लगाकर अपनी जान दे0 दी।पटियाला जिले के गांव धर्महेड़ी में एक किसान ने आर्थिक तंगी के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान की पहचान (60) बलबीर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्रवाई की है। वहां कीपुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला मिलीजानकारी के मुताबिक बलबीर सिंह के पास करीब ढाई एकड़ जमीन थी। इसी साल जुलाई में आई बाढ़ के दौरान उसकी धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। उसके दुधारू पशु भी बाढ़ के पानी में बह गए थे। किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। इस कारण वह पिछले कुछ समय से काफी परेशान था। कई लोगों से पैसे भी उधार ले रखे थे, वह लोग भी उधारी मांग रहे थे।जिसकार वह परेशान था।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!