डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रीशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेंड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्म भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार ने बताया कि अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन (AAD) ने जानकारी दी है।यदि हाथों की स्किन का रंग पीला, लाल और भूरे रंग का नजर आता है। तुषार दान होने की जरूरत है तुरंत अपना शुगर टेस्ट करिऐ यह स्थिति आपके हाथों पर छोटे-छोटे दानों के रूप में भी हो सकती है। साथ ही सूजनऔर हार्ड स्किन के साथ पैचेज होने लगते हैं।डायबिटीज का स्तर बढ़ने पर हाथों की चमड़ी काफी ज्यादा मोटी और सख्त नजर आती है। इस दौरान उंगलियों और पूरे हाथ को मोड़ना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है।स्किन के कलर में ये बदलाव होने का मतलब है कि खून में इंसुलिन की मात्रा बढ़ रही है। यह प्री-डायबिटीज का लक्षण है,
डायबिटीज का संकेत- हाथ पर पीले, लाल या भूरे निशान
डायबिटीज के कारण फोरआर्म और अपर आर्म्स की स्किन भी मोटी व सख्त हो सकती है।
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू