
Jalndhar-Manvir Singh Walia
हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग बायोइन्फारमेटिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह ने ब्रिसबेन आस्ट्रेलिया में आयोजित 22वीं अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस ऑन बायोइन्फारमेटिक्स (इनकॉब 2023) में भाग लिया। यह कांफ्रेंस 12 से 16 नवंबर तक ब्रिसबेन के ट्रांसलेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट, क्वीनसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालिजी में आयोजित की गई जिसमें डॉ. हरप्रीत ने मलेरिया ड्रग डिस्कवरी के क्षेत्र में अपना रिसर्च कार्य प्रस्तुत किया। यह रिसर्च कार्य यूएई सरकार द्वारा फंड किए गए रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसे 43 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्राप्त है तथा डॉ. हरप्रीत इस प्रोजैक्ट में को-इंवैस्टीगेटर हैं। यह कांफ्रेंस एशिया पैसिफिक बायोइन्फारमैटिक्स नैटवर्क की सीरीज का भाग है जिसमें डॉ. हरप्रीत सिंह वाइस प्रेजीडेंट हैं। डॉ. हरप्रीत सिंह को एशिया पैसिफिक बायोइन्फारमैटिक्स नेटवर्क का प्रतिनिधित्व करने के लिए उद््घाटनी समारोह में सममानित भी किया गया। डॉ. हरप्रीत सिंह ने डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति व प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन का उनके प्रोत्साहन व स्पोर्ट के लिए धन्यवाद किया। डॉ. हरप्रीत सिंह ने क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालिजी ब्रिसबेन के वाइस चांसलर प्रो. मारग्रेट शैल, डायरेक्टर ऑफ ट्रांसलेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट प्रो. स्कॉट बैल, प्रो. लिन ग्रिफिथस, कांफ्रेंस चेयर प्रो. ज्योत्सना बत्तरा, आयोजक समिति के सदस्य प्रो. शोभा रंगनाथन, डॉ. आशिफ एम.खान, डॉ. लता नारायणन तथा सुश्री नरूल सलवानी का भी आभार व्यक्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने डॉ. हरप्रीत सिंह को सममानित किया तथा कहा कि उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एचएमवी का नाम रोशन किया है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!