अमृतसर-प्राइम पंजाब
बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ा है।बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि ड्रोन में एक हुक लगी थी इसमें रस्सी बंधी थी। जवानों ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। पैकेट को खोल कर जांच करने पर उसके अंदर 500 ग्राम हेरोइन मिली है। पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गुरुवार सुबह सीमांत गांव नेष्टा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। एक दिसंबर से अब तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 10 ड्रोन पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा बीएसएफ जवानों ने तरनतारन में खालड़ा सीमा पर ऑस्ट्रिया में निर्मित दो पिस्तौल भी बरामद की थी। जवानों ने दो तस्करों को भी काबू किया है।बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बल की एक टुकड़ी गुरुवार सुबह अटारी के सीमांत गांव नेष्टा के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें एक खेत में कुछ संदिग्ध वस्तु होने की सूचना मिली। जवानों ने तुरंत ही गांव के बाहर सर्च अभियान शुरू किया। एक खेत में सर्च दौरान जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन (मॉडल-डीजेआई माविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) और उसके साथ बंधे पीले रंग की प्लास्टिक टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद किया। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि ड्रोन में एक हुक लगी थी इसमें रस्सी बंधी थी। जवानों ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। पैकेट को खोल कर जांच करने पर उसके अंदर 500 ग्राम हेरोइन मिली है। सीमा सुरक्षा बल ने एक से 13 दिसंबर तक पंजाब में पाकिस्तान सीमा पर चीन निर्मित 10 ड्रोन पकड़े हैं। एक दिसंबर को खालड़ा इलाका में एक ड्रोन और दो ऑस्ट्रिया निर्मित पिस्तौल भी पकड़ी गई थीं। दो दिसंबर को पखोके से एक ड्रोन, तीन दिसंबर को कलसियां से एक ड्रोन, चार दिसंबर को चन्न कलां से एक ड्रोन, सात दिसंबर को डल से एक ड्रोन और इसी दिन धनोएकलां से एक ड्रोन, आठ दिसंबर को फिरोजपुर के रोहिला राजी गांव से एक ड्रोन, नौ दिसंबर को दाओके से एक ड्रोन पकड़ा गया था।
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू