
कपूरथला-प्राइम पंजाब
पंजाब के कपूरथला जिले के गांव डडविंडी में एक सडक़ हादसे में महिला की जान चली गई। सुल्तानपुर लोधी थाना प्रभारी ने बताया कि द्ममनजीत कौर पत्नी सुच्चा सिंह निवासी गांव डडविंडी जब सडक़ पार कर रही थीं तो तो एक टिप्पर ने उन्हें टक्कर मार दी और वह टिप्पर के नीचे आ गईं।हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई। इसके बाद उन्हें कपूरथला के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिवार के बयान पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पति सुच्चा सिंह ने बताया कि दोपहर को पत्नी भोजन के बाद सैर करने गई थी। जब वह सडक़ पार करने लगी तो एक टिप्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद उसको कपूरथला के अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!