![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/12/ih-22-1-rotated.jpg)
जालंधर-Manvir Singh Walia
इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) के इनोकिड्स के लर्नर्स तथा एक्सप्लोरर्स के लिए ‘बडिंग पोएट्स’ थीम के अंतर्गत अंग्रेज़ी कविता वाचन गतिविधि करवाई गई, जिसका उद्देश्य बच्चों के मन से मंच-भय को दूर करना, उनकी आत्माभिव्यक्ति और उच्चारण कौशल को बढ़ाना था। उन्होंने विभिन्न विषयों जैसे माई स्कूल, ट्रीस, टॉयस, स्कूल बस, रेनबो, टू लिटल हैंड्स, टेडी बियर, फिंगर फैमिली आदि पर विभिन्न प्रॉप्स का प्रयोग करते हुए तुकबंदी की। कविता-प्रस्तुति में बच्चों का आत्मविश्वास देखते ही बनता था। इस अवसर पर श्रीमती शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंच पर आना और कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करना सहज नहीं है। यह छोटे बच्चों का आत्मविश्वास ही है जो उनको बड़े ही सहज अंदाज़ में कविता सुनाने के लिए प्रेरित करता है।
More Stories
ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਪੁਲਿਸਿੰਗ ਕੁਸ਼ਲਤਾ ਅਤੇ ਪਾਰਦਰਸ਼ਤਾ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 1 ਅਤੇ ਸਦਰ ਜਲੰਧਰ ਦਾ ਅਚਾਨਕ ਨਿਰੀਖਣ ਕੀਤਾ।
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 8 एफआईआरज दर्ज
पंजाब पुलिस ने राज्य की सड़कों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सेव लाइफ इंडिया के साथ समझौता