
Jalndhar-Manvir Singh Walia
हंस राज महिला महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने जिला प्रशासन द्वारा 12 व 13 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित किए गए दो दिवसीय स्पार्क करियर काउंसलिंग मेला-2023 में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने स्टाफ व छात्राओं की करियर प्लानिंग के बारे में जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया। एचएमवी की टीम ने 10वीं, 11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया ताकि वह जीवन मे हर परिस्थिति का डटकर सामना कर सकें। यह विद्यार्थी पूरे जालंधर जिले से स्पार्क मेले में पहुंचे थे। एचएमवी की टीम की ओर से एक स्टाल भी लगाया गया था जिसमें विद्यार्थियों को कालेज में करवाए जा रहे विभिन्न अकादमिक कोर्सों, स्किल आधारित कोर्सों व रोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी गई। कालेज के डांस विभाग की छात्राओं ने मेले के उद्घाटनी व समापन समारोह में नृत्य की प्रस्तुति भी दी। इसके लिए छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। डॉ. अंजना भाटिया ने एचएमवी में उपलब्ध विभिन्न कोर्सों की जानकारी एक विशेष लेक्चर के माध्यम से दी। डिप्टी कमिश्नर श्री विशेष सारंगल ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को स्पार्क मेला-2023 में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर डॉ. हरप्रीत सिंह, को-कोआर्डिनेटर श्रीमती रमा शर्मा तथा टीम सदस्य डॉ. काजल पुरी, श्री प्रदीप मेहता, श्रीमती पूर्णिमा, श्री सुमित शर्मा, श्रीमती रिशव, श्रीमती शैफाली, श्रीमती रमनदीप कौर, श्रीमती नवनीता, श्री आशीष चड्ढा, श्री परमिंदर सिंह, श्रीमती मुक्ति अरोड़ा, सुश्री रीतिका, सुश्री अमन भी उपस्थित थे।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!