![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/08/Firing.jpg)
मोहाली-प्राइम पंजाब
पंजाब के मोहाली के गांव लांडरां के पास शनिवार को बदमाशों और सीआईए के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चलीं। जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों प्रिंस और कर्मजीत को पकड़ लिया। इस मुठभेड़ में प्रिंस को दो गोलियां लगी हैं। उसे अस्पताल ले जाया गया है। एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग मौके पर पहुंच गए हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को प्रिंस के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। वहीं जब बदमाशों को भनक लगी तो उन्होंने नाका तोड़ कर भागने की कोशिश की। नाका तोडऩे के दौरान पुलिस ने अपनी गाड़ी को उसकी गाड़ी के आगे लगाकर रोकना चाहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। वहीं पता चला है कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गाड़ी के अगले शीशे प¥ôर गोली लगने से गाड़ी का कांच टूट गया। डीएसपी ने कहा कि दोनों आरोपी आठ केसों में वांछित थे। इन्होंने अब तक तीन गाडिय़ां छीनी थी। पुलिस इन्हें काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी। यह भी पता चला है कि मोहाली में 28 नवंबर को लांडरां रोड पर पिस्तौल के बल पर टैक्सी ड्राइवर से लूटी कार भी इन्होंने ही छीनी थी। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
पंजाब विधानसभा स्पीकर द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई
ज़ी पंजाबी के ‘स्पॉटलाइट विद मैंडी’ प्रोमो ने प्रशंसकों को किया उत्साहित!
एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने राज्य स्तरीय विप्रो अर्थीइन एजुकेटर प्रोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया