जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंस राज महिला महाविद्यालय के पी.जी. कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के कॉमर्स क्लब की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में इंगेनिएरो वल्र्ड इन्स्टीट्यूट जालंधर के सहयोग से 30 घंटों का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया। इस सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में श्री राहुल पुरी, डायरेक्टर ऑफ इंस्टीट्यूट, मिस नेहा व मिस्टर मुकेश, सॉफ्टवेयर ट्रेनर उपस्थित रहे। इस कोर्स में बी.काम सैमेस्टर प्रथम की कुल 53 छात्राओं ने सहभागिता की। सत्र का शुभारंभ श्रीमती मीनू कोहली, अध्यक्ष पी.जी. विभाग ऑफ कॉमर्स एवं इंचार्ज ऑफ कोर्स तथा श्रीमती बीनू गुप्ता, डीन स्टूडेंट वैलफेयर, अध्यक्ष कॉमर्स क्लब एवं कोआर्डिनेटर ऑफ कोर्स द्वारा मुख्य वक्ताओं को ग्रीन प्लान्टर भेंट कर किया गया। उन्होंने कहा कि इस कोर्स के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अकादमिक तथा व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ अकाऊंटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी सहित डिजिटल लर्निंग के प्रति प्रोत्साहित करना है। इस उपरान्त श्री राहुल पुरी ने छात्राओं को कोर्स की संक्षिप्त जानकारी दी एवं कोर्स दौरान व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे में चर्चा की। सुश्री नेहा एवं श्री मुकेश ने छात्राओं को अकाऊंटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी एवं छात्राओं को च्च्ष्ट्रञ्जक्कक्रह्रज्ज् साफ्टवेयर अधीन व्यवहारिक जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न पहलुओं जैसे कम्पनी का निर्माण, बिल सृजन, बैंक एन्ट्रीस, बिल निर्माण, स्टोक हैंडलिंग एवं डायरेक्ट एवं इन्डायरेक्ट क्रिएशन के बारे में जानकारी दी। सम्पूर्ण कोर्स सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कॉमर्स क्लब की इस आयोजन हेतु सराहना की एवं कोर्स आयोजनकर्ता श्रीमती मीनू कोहली एवं श्रीमती बीनू गुप्ता को बधाई दी एवं भविष्य में भी इस तरह के व्यवहारिक ज्ञान को प्रोत्साहित करने वाले कोर्स के आयोजन के लिए उत्साहित किया। मंच संचालन श्रीमती आंचल महाजन ने किया। टैक्निकल सहायता श्री अरविंद चंदी ने दी।
More Stories
डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा की
ज़ी पंजाबी पर “ज़ी वाइफ जी” का विश्व टेलीविजन प्रीमियर – इस रविवार दोपहर 1 बजे!
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ