शादी स्मारोह में फायरिंग कर रहे पुलिस वाले का वीडियो वायरल

अमृतसर-प्राइम पंजाब
पंजाब के अमृतसर में एक शादी समागम में फायरिंग करने के वायरल वीडियो ने पुलिस अधिकारियों के होश उड़ा दिए। वीडियो में एक पुलिसकर्मी किसी शादी समागम में हवाई फायर करता नजर आ रहा है। यह मामला ब्यास थाना क्षेत्र तरसिक्का का है। थाना तरसिक्का के प्रभारी ने बताया कि वे जांच करवा सच्चाई का पता लगा रहे हैं। गौर हो कि एक तरफ तो पुलिस गन कल्चर वाले गीतों पर बैन लगाने के दावे करती है, दूसरी तरफ समागमों के दौरान कई बार पुलिस कर्मचारी ही हवाई फायरिंग करते दिखते हैं। ऐसा ही एक मामला तरसिक्का क्षेत्र में सामने आया, जब शादी समागम के दौरान पंजाब पुलिस का कर्मचारी शादी समारोह में अपने हथियार से फायरिंग करने लगा। बता दें कि यह पहली बार नहीं, जब कोई पुलिस कर्मी किसी समागम में फायरिंग करता दिखा हो। इससे पहले 21 नवंबर 2022 को अमृतसर देहात क्षेत्र में एक कांस्टेबल की शादी समागम में फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें मजीठा पुलिस ने फायरिंग करने वाले की पहचान अमृतसर देहात पुलिस में तैनात टेलीफोन ऑपरेटर रणजोध सिंह के रूप में की थी और बाद में कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।