
अमृतसर-प्राइम पंजाब
पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से शरारतें लगातार जारी है। वह लगातार भारत में ड्रोन से नशे की खेप भेज रहा है। खासकर उसने अमृतसर के अटारी और धनोए खुर्द गांव को निशाना बना रखा है। इन दिनों गांवों से अब तक कई ड्रोन मिल चुके हैं । पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर अमृतसर के सीमांत गांव धनोए ।। ग्राम हेरोइन, एक लाइटर और एक टार्च भी मिली है। बीएसएफ अधिकारियों ने दोनों मामलों में जांच करने के बाद ड्रोन, हेरोइन व अन्य सामान को घरिंडा थाने की पुलिस को सौंप दिया। बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बल के जवान और पुलिस टीम सोमवार की रात गांव धनोए खुर्द के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान गांव के बाहर एक खेत में ड्रोन होने की सूचना मिली। बल की टुकड़ी ने पुलिस के साथ मिलकर खेत में सर्च अभियान शुरु किया। इसी दौरान रात करीब नौ बजकर 38 मिनट पर चीन निर्मित एक डीजेआई-माविक-3 क्लासिक ड्रोन और इसके साथ एक पैकेट मिला। इसमें 540 ग्राम हेरोइन थी। इसके साथ ही प्लास्टिक की रस्सी से बना एक रिंग और एक लाइटर भी मिला।बीएसप्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार की सुबह बीएसएफ जवान और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से फिर धनोए खुर्द में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान गांव के एक खेत में सर्च अभियान के दौरान चीन में निर्मित एक डीजेआई-माविक-3 क्लासिक ड्रोन मिला। इसके साथ पीले रंग की सेलो टेप में लिपटा एक पैकेट भी मिला।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!