जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शहीदी दिवस को समर्पित प्रार्थना सभा में सरबंस दानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों को याद किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से साहिबज़ादों की शहादत को याद करते हुए व्याख्यान और कविताएँ प्रस्तुत की गईं। एक विद्यार्थी द्वारा पोष महीने के इतिहास से परिचित कराया गया। कुछ विद्यार्थियों ने साहिबज़ादों के बुलंद हौसलों और बहादुरी का वर्णन करने वाली वीर रस से भरपूर जोशीली कविताएँ गाकर उन्हें याद किया। इन गतिविधियों के दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि दशम गुरु जी के चारों साहिबज़ादों ने कैसे धर्म की खातिर अपनी छोटी उम्र में ही जान कुर्बान कर दी। विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने धर्म की खातिर किस तरह अपने पूरे परिवार का बलिदान दे दिया, इसलिए सिक्ख इतिहास में गुरु जी को सरबंसदानी के नाम से भी याद किया जाता है। विद्यार्थियों द्वारा दसवें गुरु जी के परिवार की शहादत को कोटि-कोटि नमन किया गया।
More Stories
युद्ध नशों विरुद्ध: 72 दिनों में 10 हजार से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार; 398 किलोग्राम हेरोइन, 186 किलोग्राम अफीम, 8.5 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद
फार्मा ओपिओइड आपूर्ति नेटवर्क को बड़ा झटका;ट्रामाडोल की 60 हजार गोलियों सहित तीन नशा तस्कर काबू
पंजाब सरकार द्वारा कृषि शिक्षा के लिए नए मापदंड निर्धारित * पंजाब राज्य कृषि शिक्षा परिषद द्वारा बी.एससी (ऑनर्स) कृषि के लिए आईसीएआर मॉडल एक्ट, 2023 (संशोधित) को अपनाने की मंजूरी