विकसित भारत संकल्प यात्रा में बढ़ी औरतों की भागीदारी

पंजाब भर में 274780 औरतों ने यात्रा में लिया भाग

सूबे भर में अब तक पहुंची 132 जागरूक वैनज़ ने 3545 ग्राम पंचायतों की कवर

346574 नागरिकों ने लिया विकसित भारत के लिए संकल्प

जालंधर-

माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सरकार की जन कल्याण योजनाओं के लक्ष्यों को पूरी तरह हासिल करने और देश के नागरिकों की विकसित भारत में भागीदारी को उत्साहित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई थी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सूबे भर में अब तक पहुंची 132 जागरूक वैनज़ ने 3545 ग्राम पंचायतों को कवर कर लिया है। ज़िक्रयोग्य है कि इस यात्रा में पंजाब भर में से औरतों की भागीदारी ज्यादा देखने को मिल रही है। यात्रा के दौरान किये जा रहे समारोहों में अब तक सूबे भर में से 550882 लोगों ने भाग लिया, जिन में 274780 औरतें और 274589 मर्द शामिल हुए हैं। इस यात्रा के दौरान सेहत कैंप भी लगाए जा रहे हैं। इन सेहत जाँच कैंपों के दौरान अब तक 165416 लोगों की सेहत का चैकअप किया जा चुका है। इस दौरान टी. बी. सबंधी 75939 लोगों की जांच की जा चुकी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ़ प्रचार ही नहीं है बल्कि इस का एक मुख्य उद्देश्य देश के विकास में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाना भी है। इस उद्देश्य के अंतर्गत पंजाब भर में अब तक 346574 लोगों की तरफ से विकसित भारत के लिए संकल्प लिया जा चुका है। इस यात्रा के दौरान किसानों को खेत पर ड्रोन के द्वारा नैनो फर्टिलाइजर सपरेय करके एक विशेष डैमो भी दिए जा रहे हैं। अब तक 2088 ड्रोन प्रदर्शन किये जा चुके हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ हर लाभपातरी तक पहुँचे इस उद्देश्य के अंतर्गत पंजाब में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में अब तक 3496 किसान क्रेडिट कार्ड बाँटे जा चुके हैं और 98677 आयुष्मान भारत कार्ड लाभार्थियों को जारी किये जा चुके हैं। सरकारी योजनाओं के लाभार्थी इस यात्रा के दौरान बेहद खुश नज़र आ रहे हैं और 7398 लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के अंतर्गत योजनाओं के लाभ के बारे में सरकार का धन्यवाद करते हुए अपने दिल के जज़्बात सांझे किये हैं। यात्रा के दौरान पर्यावरण संभाल संबंधी लोगों को सामाजिक संदेश देने के लिए ‘धरती कहे पुकार के’ की पेशकारी की जा रही है, जिस के अंतर्गत अब तक पंजाब भर में 3298 गतिविधियों की जा चुकी हैं।
ज़िक्रयोग्य है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक राष्ट्रव्यापी पहल है। इस दौरान जन कल्याण की योजनाओं के बारे लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कुछ योजनाओं के मौके पर लाभ भी दिए जा रहे हैं। इस के अंतर्गत जो वैनज़ अलग- अलग जगह पर पहुँच रही हैं, उन में स्करीन के द्वारा जहाँ लोगों को वीडियो संदेश दिखा/सुना कर जागरूक किया जा रहा है, वहाँ कैलंडर और कुछ जागरूक सामग्री भी लोगों को बांटी जा रही है।