
मोगा-प्राइम पंजाब
पंजाब के मोगा के लोहारा चौक के पास कल शुक्रवार देर रात एक इनोवा में सवार 4-5 लुटेरों ने एक पुलिस मुलाजिम के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी पुलिस मुलाजिम का मोबाइल और सरकारी पिस्तौल लेकर फरार हो गए। जनरल सिंह ने बताया कि उनका बेटा सतनाम सिंह कमालके पुलिस चौकी में हेड कांस्टेबल है। सतनाम बीती देर रात अपने घर से कमालके चौकी पर ड्यूटी जा रहा था। लोहारा चौक के पास उसकी ब्रेजा गाड़ी पंक्चर हो गई। सतनाम गाड़ी का टायर बदलने लगा तो आरोपियों ने पीछे से उसके सिर पर तेजधार हथियार से हमला करके उसका मोबाइल और सरकारी पिस्टल छीन ली और फरार हो गए। सतनाम सिंह को जख्मी हालत में कोट ईसे खां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सतनाम के सिर पर 100 टांके लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। >
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!