
कपूरथला-प्राइम पंजाब
पंजाब के जिला कपूरथला की तहसील भुलत्थ में गांव बागडिय़ा में बुआ दती पेट्रोल पंप से लुटेरों ने सोलर बैटरी और 40 हजार रुपये कैश लूट लिया। लूटी गई बैटरियों की कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है। भुलत्थ थाना की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि एसएचओ ने भी की है। लूट का शिकार हुए पेट्रोल पंप के मालिक यशपाल बहल ने बताया कि बीती रात वह अपना पेट्रोल पंप बंद कर घर आ गए थे। पेट्रोल पंप के कारिंदे वहीं पर सोए हुए थे। रात लगभग डेढ़ बजे एक मारुति कार में लुटेरे आए और उन्होंने पंप के पीछे बने स्टोर के ताले तोड़ कर सोलर प्लांट के लिए लगाई गई 10 बैटरियां चुरा ली। आवाज जब पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कारिंदों पर पड़ी तो उन्होंने उनको रोकना चाहा पर आरोपियों के पास तेजधार हथियार थे। उन्होंने पंप के कारिंदों को धमकाया उनके पास पेट्रोल पंप पर पड़ी 40 हजार की नगदी भी लूट ली। लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें साफ दिख रहा है कि लुटेरे मारुति कार में आए और उन्होंने कार को स्टोर के बाहर खड़ा किया था। लुटेरे स्टोर में लगी सोलर की बैटरी को चुराकर कार में रखते दिखाई दिए। लुटेरों के चले जाने के बाद कारिंदों ने इस घटना की जानकारी मालिक को दी। एसएचओ के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई और पंप मालिक के बयान पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!