
चंडीगढ-प्रााइम पंजाब
साल के आखिरी महीने के आखिरी दिनों में देश में कड़ाके की सर्दी है।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते नए साल का स्वागत घने कोहरे और बारिश के साथ हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से सूबे में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर है, इसलिए प्रभाव ज्यादा नहीं रहेगा।पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए पंजाब में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है। 11 जिलों अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला के लिए घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है।इन जिलों में दृश्यता काफी कम रही। विभाग ने लोगों को विशेष तौर से वाहन चलाते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते नए साल का स्वागत घने कोहरे और बारिश के साथ हो सकता है।मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक ने बताया कि पंजाब में अगले चार दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर सूबे में कुछ जगहों पर हल्की साऐं मध्यम बारिश हो सकती है। यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर है, इसलिए प्रभाव ज्यादा नहीं रहेगा। लोगों को सर्द हवाएं डराने लगी है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!