महिला तस्कर हेरोइन के साथ गिरफ्तार, भाई के घर से भी हुई बरामदगी

अमृतसर-प्राइम पंजाब
अमृतसर पुलिस ने माझी मियां गांव के पास से एक महिला को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। खानवल गांव निवासी कुलवंत कौर का भाई सुच्चा सिंह पहले ही फरार हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलवंत कौर हेरोइन लेकर अन्य तस्कर को सप्लाई करने जा रही है। पुलिस ने माझी मियां गांव के पास नाकाबंदी कर उसे पकड़ लिया। कुलवंत के कब्जे से आधा किलो हेरोइन बरामद की गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलवंत कौर हेरोइन लेकर अन्य तस्कर को सप्लाई करने जा रही है। पुलिस ने माझी मियां गांव के पास नाकाबंदी कर उसे पकड़ लिया। कुलवंत के कब्जे से आधा किलो हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसका भाई सुच्चा सिंह भी हेरोइन की बड़ी खेप रखे है। पुलिस ने सुच्चा सिंह के घर पर दबिश दी। आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया लेकिन तलाशी के दौरान उसके घर से सवा तीन किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई।