![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/08/10_06_2022-misdeed_victim_22790350-1024x576.jpg)
अमृतसर-प्राइम पंजाब
अमृतसर पुलिस ने माझी मियां गांव के पास से एक महिला को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। खानवल गांव निवासी कुलवंत कौर का भाई सुच्चा सिंह पहले ही फरार हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलवंत कौर हेरोइन लेकर अन्य तस्कर को सप्लाई करने जा रही है। पुलिस ने माझी मियां गांव के पास नाकाबंदी कर उसे पकड़ लिया। कुलवंत के कब्जे से आधा किलो हेरोइन बरामद की गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलवंत कौर हेरोइन लेकर अन्य तस्कर को सप्लाई करने जा रही है। पुलिस ने माझी मियां गांव के पास नाकाबंदी कर उसे पकड़ लिया। कुलवंत के कब्जे से आधा किलो हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसका भाई सुच्चा सिंह भी हेरोइन की बड़ी खेप रखे है। पुलिस ने सुच्चा सिंह के घर पर दबिश दी। आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया लेकिन तलाशी के दौरान उसके घर से सवा तीन किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई।
More Stories
ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਪੁਲਿਸਿੰਗ ਕੁਸ਼ਲਤਾ ਅਤੇ ਪਾਰਦਰਸ਼ਤਾ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 1 ਅਤੇ ਸਦਰ ਜਲੰਧਰ ਦਾ ਅਚਾਨਕ ਨਿਰੀਖਣ ਕੀਤਾ।
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 8 एफआईआरज दर्ज
पंजाब पुलिस ने राज्य की सड़कों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सेव लाइफ इंडिया के साथ समझौता