बीएसएफ के जवान की ड्यूटी के दौरान संदिग्धावस्था में गोली लगने से मौत

फिरोजपुर-प्राइम पंजाब
पंजाब के जिला फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की ड्यूटी के दौरान संदिग्धावस्था में गोली लगने से मौत हो गई। गोली उसके सीने में लगी है। थाना सदर पुलिस ने मामला दर्जकर जवान का मोबाइल जांच के लिए लैब भेज दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक बीएसएफ जवान मांगी लाल निवासी झुंझुनू (राजस्थान) जेसीपी बैरियर हुसैनीवाला में तैनात था। जवान सुबह चार बजे उठकर तैयार हो गया। नाश्ता करने के बाद ड्यूटी पर चला गया। नाके पर बने रूम में खुद की राइफल से गोली चली, जो उसके सीने में लगी। जवान की मौके पर ही मौत हो गई।जवान ने खुद को गोली मारी या राइफल से अचानक गोली चली… इसकी जांच की जा रही है। गोली सीधी सीने में लगी है। गोली की आवाज सुनते ही अन्य जवानों में भगदड़ मच गई। पुलिस के मुताबिक जवान के मोबाइल की जांच करने को लैब भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से शरारतें लगातार जारी है। वह लगातार भारत में ड्रोन से नशे की खेप भेज रहा है। खासकर उसने अमृतसर के अटारी और धनोए खुर्द गांव को निशाना बना रखा है। इन दिनों गांवों से अब तक कई ड्रोन मिल चुके हैं । पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर अमृतसर के सीमांत गांव धनोए ।। ग्राम हेरोइन, एक लाइटर और एक टार्च भी मिली है। बीएसएफ अधिकारियों ने दोनों मामलों में जांच करने के बाद ड्रोन, हेरोइन व अन्य सामान को घरिंडा थाने की पुलिस को सौंप दिया। बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बल के जवान और पुलिस टीम सोमवार की रात गांव धनोए खुर्द के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान गांव के बाहर एक खेत में ड्रोन होने की सूचना मिली। बल की टुकड़ी ने पुलिस के साथ मिलकर खेत में सर्च अभियान शुरु किया। इसी दौरान रात करीब नौ बजकर 38 मिनट पर चीन निर्मित एक डीजेआई-माविक-3 क्लासिक ड्रोन और इसके साथ एक पैकेट मिला। इसमें 540 ग्राम हेरोइन थी। इसके साथ ही प्लास्टिक की रस्सी से बना एक रिंग और एक लाइटर भी मिला।बीएसप्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार की सुबह बीएसएफ जवान और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से फिर धनोए खुर्द में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान गांव के एक खेत में सर्च अभियान के दौरान चीन में निर्मित एक डीजेआई-माविक-3 क्लासिक ड्रोन मिला। इसके साथ पीले रंग की सेलो टेप में लिपटा एक पैकेट भी मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।