जालन्धर में डीएसपी का शव मिलने से हडक़ंप, हादसा या हत्या.?

जालन्ध-प्राइम पंजाब
पीएपी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात डीएसपी दलबीर संगरूर के गांव लद्धा कोठी का रहने वाला था। दलबीर सिंह ने कुछ दिन पहले मकसूदां इलाके में गोली चलाई थी जिसको लेकर वह चर्चा में थे। पंजाब के जालन्धर शहर में सोमवार की सुबह बस्ती बावा खेल नहर के पास डीएसपी दलबीर सिंह का शव संदिग्धावस्था में मिला। दलबीर सिंह मूलरूप से कपूरथला के गांव खोजेवाल के रहने वाले थे और जालन्धर स्थित पीएपी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक दलबीर सिंह नए साल पर पार्टी करने अपने तीन दोस्तों के साथ घर से निकले थे। देर रात को डीएसपी दलबीर सिंह को उनके दोस्तों ने बस स्टैंड के पास छोड़ दिया था। इसके बाद से वह लापता थे। पुलिस ने बस स्टैंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ली हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है।
डीएसपी दलबीर सिंह का शव बल्टन पार्क वाली रोड पर मिला। पर्स से उनकी पहचान हुई। इसके बाद परिवार और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने पर्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। डीसीपी संदीप शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला हादसे का लग रहा है। रात के वक्त डीएसपी दलबीर सिंह पैदल कहीं जा रहे थे। इस दौरान उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी होगी। सिर पर चोट लगने की वजह से उनकी जान चली गई। वहीं पुलिस की टीमें अन्य एंगल से भी जांच कर रही हैं। बस स्टैंड से बस्ती बावा खेल तक के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि डीएसपी दलबीर सिंह मानसिक रूप से भी बीमार चल रहे थे। जालन्धर पुलिस हत्या के मामले से भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दोस्तों के साथ जाते वक्त डीएसपी दलबीर सिंह घर से अपनी सरकारी पिस्तौल लेकर गए थे। मगर शव के पास पिस्टल नहीं मिला। डीएसपी के दोस्तों के मुताबिक मामला संदिग्ध लग रहा है।पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।