![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/10/llllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllppppppppppppppppp.jpg)
खन्ना-प्राइम पंजाब
पंजाब के खन्ना से एक बड़ी खबर मिली है। खन्ना में आज नेशनल हाईवे पर एक डीजल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। सूत्रों का कहना है किडीजल और पेट्रोल का टैंकर जालंधर से भरकर मंडी गोबिंदगढ़ सीमा पेट्रोल पंप पर जा रहा था। जैसे ही वह खन्ना ओवर ब्रिज के पास पहुंचा तो टैंकर का टायर फट गया। इससे टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और टैंकर पलट गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। जल्दी ही आग करीब डेढ़ सौ से दो सौ मीटर तक फैल गई। टैंकर में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। आग पर काबू पाने के लिए खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, समराला से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। समय रहते ड्राइवर और क्लीनर कूदकर वहां से निकल गए जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जैन और एनएच के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। दिल्ली-जालंधर हाईवे पर करीब डेढ़ घंटा जाम लगा रहा। टैंकर पलटने से तेल पुल के नीचे तक चला गया जिससे आग भी ओवर ब्रिज के नीचे तक चली गई। वहां बिजली तारों में भी आग लग गई। प्रशासन ने बिजली विभाग को सूचित कर बिजली कटवा दी थी। आग लगने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना रहा।
More Stories
ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਪੁਲਿਸਿੰਗ ਕੁਸ਼ਲਤਾ ਅਤੇ ਪਾਰਦਰਸ਼ਤਾ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 1 ਅਤੇ ਸਦਰ ਜਲੰਧਰ ਦਾ ਅਚਾਨਕ ਨਿਰੀਖਣ ਕੀਤਾ।
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 8 एफआईआरज दर्ज
पंजाब पुलिस ने राज्य की सड़कों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सेव लाइफ इंडिया के साथ समझौता