
जालन्धर-प्राईम पंजाब
जालन्धर में डी.एस.पी. दलबीर सिंह की हुई हत्या के मामले पुलिस के हाथ सफलता लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डी.एस.पी. के हत्यारे ऑटो चालक को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस ऑटो में डी.एसपी. दलबीर सिंह बैठ कर निकला था उसी ऑटो ड्राइवर ने वारदात को अंजाम दिया है। उसी ने डी.एस.पी. के सिर में गोली मारी। पुलिस ने आज सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विजय कुमार के तौर पर हुई है। आरोपी जालन्धर के लांबड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि आरोपी ऑटो चालक ने इस दौरान वर्कशाप चौक के पास ही स्थितएकेढाबे से शराब पी थी। शराब पीने के दौरान डीएसपी द्वारा ऑटो चालक को गालियां निकालने पर वह गुस्से में आ गाय और उसने डीएसपी को मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले डीएसपी दलबीर सिंह ने ऑटो चालक पर पिस्टल भी तानी थी। डीएसपी की पिस्टल से ही ऑटो चालक ने उसके सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या की थी। मामले में पुलिस ने गहराई से जांच करते हुए सी.सी.टी.वी. को खंगाला तो वर्कशाप चौक में लगे कैमरे में आरोपी कैद हुआ था। पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज देखने के बाद हरकत में आई और जांच तेज कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक दलबीर सिंह का कल पोस्टमार्टम के बाद संस्कार कर दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!