
लुधियाना : प्राइम पंजाब
पंजाब के लुधियाना में तेजधार हथियार की नोक पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक एक आरोपी को थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने काबू किया है। आरोपी जस्सियां रोड का रहने वाला चरणजीत सिंह उर्फ गगन है। उसके कब्जे से 3 मोबाइल और तेजधार हथियाप मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गगन लूट और चोरी की वारदातें करता है। आरोपी ने कई इलाकों में लूट की वारदातें की है। इसके बाद नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसकी तलाशी के दौरान लूट के 3 मोबाइल मिले। पुलिस को पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी नशे करने का आदी है और नशे की पूर्ती के लिए वह लूटपाट की वारदातें करते हैं। लूटे गए मोबाइलों को वह प्रवासी मजदूरों को हाल ही में सस्ते मुल्य में बेच देते थे। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि लूटे हुए मोबाइल किसे बेचता था और नशा कहां से खरीदता था।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!