
अमृतसर-प्राइम पंजाब
बीएसएफ बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने अमृतसर के सीमांत गांव दाओके से शनिवार सुबह तीन किलो हेरोइन पकड़ी है। तीन पैकेटों में बरामद 3.2 किलो हेरोइन को बीएसएफ अधिकारियों ने पुलिस को सौंप दिया है। घरिंडा पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की एक टुकड़ी शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि अमृतसर के पाकिस्तान से सटे गांव दाओके में गश्त कर रही थी। इस दौरान बल के जवानों ने तडक़े फेंसिंग के पास कुछ गिरने की आवाज सुनी। इसके तुरंत बाद ही बीएसएफ के जवानों ने पूरे पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरु कर दिया। इस दौरान ही एक खेत से पीले रंग की सेलो टेप में लिपटे तीन पैकेट बरामद हुए। जिन्हें खोल कर जांच करने के बाद उसमें 3 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
More Stories
युद्ध नशों विरुद्ध: 72 दिनों में 10 हजार से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार; 398 किलोग्राम हेरोइन, 186 किलोग्राम अफीम, 8.5 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद
फार्मा ओपिओइड आपूर्ति नेटवर्क को बड़ा झटका;ट्रामाडोल की 60 हजार गोलियों सहित तीन नशा तस्कर काबू
पंजाब सरकार द्वारा कृषि शिक्षा के लिए नए मापदंड निर्धारित * पंजाब राज्य कृषि शिक्षा परिषद द्वारा बी.एससी (ऑनर्स) कृषि के लिए आईसीएआर मॉडल एक्ट, 2023 (संशोधित) को अपनाने की मंजूरी