
खन्ना-प्राइम पंजाब
आजकल पड़ रही $कॉाके की ठंड से बचने की खातिर लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। हीटर और अंगीठी तक का सहारा लेते हैं। लेकिन कई बार यह उपाय जानलेवा भी साबित होते हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब के खन्ना में सामने आया। जहां अंगीठी से बनी जहरीली गैस ने मासूम की जान ले ली है। मंगलवार रात समराला के नागरा गांव में अंगीठी ने दो वर्षीय मासूम की जान ले ली। वहीं पति-पत्नी की हालत बिगड़ गई। ये दुख्द हादसा मंगलवार की रात करीब नौ बजे हुआ। अनमोलक सिंह (27) अपनी पत्नी सुमनप्रीत कौर और दो साल के बेटे अरमान के साथ खाना खाने के बाद ठंड लगने पर कमरे में अंगीठी सेंकने लगे। कुछ देर बाद अंगीठी से कमरे में बनी जहरीली गैस ने तीनों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और सभी की हालत बिगडऩे लगी। इस घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो बंद कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े परिवार के तीनों सदस्यों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दो साल के अरमान की मौत हो चुकी थी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को समराला के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पहले उपचार के बाद पति-पत्नी को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। समय पर इलाज मिलने से सुबह तक पति-पत्नी की हालत में सुधार हो गया। जांच अधिकारी ने कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे। घर में दंपती की हालत गंभीर थी। बच्चा होश में नहीं था। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत करार दिया।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!