तरनतारन:प्राइम पंजाब
पंजाब में तरनतारन जिले में दो बाइक सवार हत्यारों ने दिनदहाड़े गोली मारकर ेएक सरपंच की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार होने में सफळ रहे। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है। जानकारी के अनुसार पंजाब के तरनतारन में रविवार सुबह नौ बजे एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अड्डा झबाल गांव के सरपंच अवन कुमार उर्फ सोनू चीमा सैलून में बाल कटवाने आए थे। उसी दौरान बाइक पर आए बदमाश ने उनके पेट में दो गोलियां मारी। गंभीर हालत में उन्हें अमृतसर के अस्पताल ले जाया गया, वहां उनकी मौत हो गई।आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। एक युवक सडक़ पर ही बाइक स्टार्ट कर खड़ा था। उसका साथी सरपंच को गोलियां मारकर आया तो दोनों ही फरार हो गए। सैलून संचालक ने बताया कि वहां 3-4 लोग बैठे थे। युवक कंबल लपेटकर आया। उसने कहा कि मुझे दाढ़ी कटवानी है। उन्होंने कहा कि अभी टाइम नहीं है, थोड़ा देर इंतजार करना होगा। तब तक बैठ जाओ। इसके बाद वह वहां खड़ा रहा। तब तक सरपंच कटिंग करवाकर फ्री हो गए थे। जैसे ही वह किनारे गए तो युवक ने गोलियां चला दी, जिससे सरपंच सैलून के अंदर ही गिर पड़े। वहां मौजूद बाकी लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले गए। तरनतारन के एसएसपी ने कहा कि रविवार सुबह करीब नौ बजे सरपंच सोनू विजय सैलून में कटिंग करवा रहे थे। बदमाश सैलून के अंदर आया। वहां युवक पांच मिनट खड़ा रहा। सरपंच ने कटिंग कराई। उसके बाद वह वेटिंग वाली जगह पर बैठ गए। इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गईं। उस वक्त सरपंच का हथियार भी गाड़ी में पड़ा था। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में ले ली है। एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि उनकी जर्मनी में रहने वाले अमृतपाल से रंजिश थी। कुछ दिन पहले फेसबुक पर उन्हें धमकी मिली थी।
सोनू चीमा की विदेश में रहने वाले अमृतपाल नाम के व्यक्ति के साथ रंजिश चल रही थी। उस पर पहले से 17-18 पर्चे दर्ज हैं। सोनू चीमा को सोशल मीडिया के जरिये भी धमकी दी गई थी। सोनू चीमा का फिलहाल कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह खुद पर दर्ज अधिकतर मामलों को लेकर सोनू चीमा को आरोपी ठहराता था। एक साथ कई मामले दर्ज होने के बाद वह दो साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिये विदेश भाग गया था। अधिकतर मामलों में वह भगोड़ा करार दिया जा चुका है।
More Stories
पंजाब की अंतिम वोटर सूची 2025 की प्रकाशना हुई: मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस: एचएमवी हॉस्टल सर्वपक्षीय विकास के लिए सुनहरा अवसर
डॉ. बलजीत कौर ने “साडे बुजुर्ग, साडा मान” मुहिम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के जीवन स्तर पर सर्वेक्षण को तेज़ी से करने के निर्देश दिए